Tuesday 13 December 2016

प्यार थोड़ा , मगर मिठास ज्यादा

उफ़
उफ़ कहाँ हो ! एक- बार सर्द के सुहानें मौसम में आ गुफ़्तगू  कर-जा | नााराजगी जायज है , मानता हूँ ! क्या करता मौका ना मिला की  चंद  दिन तुझसे दूर और रह सकता !
इतना सुनते ही कणिका ने कहा : अभिनव !
अभिनव : चल चाय ना , कॉफ़ी ही सही !
दोनाों मुस्कुराने लगें.................................... तभी दरवाज़े पर खटखटाहट ।
अभिनव............. कौन होगा !
जा देख लगता हैं.......... कॉफ़ी नहीं बन सकेगा..........
दरवाजा खुलते-ही : अरे आप....... इतनी सर्दी में............
सर आपने ही तो कहा था..... लेट से आना..... लीजिए सामान !
वो वहीँ से वापिस चला गया...........
कौना था अभिनव,........ : कणिका
मायके वाले थे : अभिनव
कणिका यह सुन गुस्सें से लाल हो गयी........ और कहा  जो मन करता है करो !
कमरें में जा बंद हो गयी..........
अभिनव ने  मनाया ,  पर वो ना मानाी  |
" अरे खाना तो बना दो ".......
कणिका आ खाना बना गयी.................
रात के दस बजे , दो अलग- अलग जगह बैठ खाना ग्रहण किया !!
रात के 12 बजे अभिनव ने कणिका को आवाज लगाया......... अरे बहुत हुआ सिकवा - शिकायत....... तुमसे ही में हूँ....... आयना हो मेरी....... देखो मैनें कॉफ़ी बनाया है तुम्हारे लिए.............:  अभिनव ने कहा
तभी कणिका निकली : एक प्याली लिए.........
और कहा लो आ गयी.....................
अभिनव ने , कॉफ़ी दिया......... और मुस्कुराते हुए कहा : शादी की सालगिरह मुबारक हो कणिका.............
कणिका : आपको भी....... ये लो आपके लिए आपकी पसंद चाय...............
तभी एक संग दोनों ने कहा : चाहे लाख सिकवा हो....... संग न होगा कम................
तभी अभिनव ने , उपहार स्वरुप एक बंद पैकेट दिया....
...
कणिका ने  खोल ,  तो देख खुश हो कही.......यहीं  देने आये थे मायके वाले...
थैंक यू अभिनव........... मंगलसूत्र देने के लिए..... ना भी कुछ देते ,फिर भी उसी प्याली के जैसे हर वक़्त साथ  रहूंगी जैसे चाय -कॉफ़ी के बिना वो प्याली नहीं रह सकती........
थैंक यू....

नवीन कुमार "आशा "

Saturday 8 October 2016

बिन मतलब , मुस्कुराता खुद


लड़ता भी ,खुद से
रूठता भी ,खुद से
वकील भी , बनता खुद
सजा भी , सुनाता खुद
मौन रहना , सीखा नहीं
बिन मतलब , मुस्कुराता खुद
आयना ज़िंदगी का, खुद से ही
कारण शायद सटीक है ,
खुद-को-खुद पर ,जी-भर यकीन है |

नवीन कुमार “आशा “
दरभंगा

टॉक टू यू लेटर


फोनवा कैसा रखे है ? बड़का है या छोटका ? मायनें ये नहीं रखता | फ़ायदा तो कुछो न है ,काहे की फ़ोनवा तो फैशन हो गया | फ़ोनवा लगा रहे हो ,तो सचेत रहे फोनवा पीक न होगा | बाद मे , मिसिज मिलेगा “ बिजी .....टॉक टू यू लेटर “ | भावना मे बह-रहा कि अचानक याद आया “अरे मेला का सीजिन चल रहा है | फ़ोनवा न उठानें का कारण शायद यह भी हो सकता है “ कहीं सनेश न मांग ले “ | 
नवीन कुमार “आशा “

Tuesday 27 September 2016

दिल की घंटी बज जाए


आज जो कविता प्रेषित कर-रहा , मेरे प्रिय अंशु के दुआरा सुझाया विषय पर केन्द्रित है |
 ...............................................................................................................................

,मैं सैर पर निकला
वादियों-पर्वतों के बीच
प्रकृति के सोन्दर्य निहारते,
एक युवती को देखा
बला की सुंदर थी वो
पर उदाहरण थी सादगी की
न थी कोई आभूषण को पहनें
न थी पहन सृंगार का चोला
सभी वादियों मे थे मशरूफ़
बेकरार-बन देखने को
कुदरत का नज़ारा
पर मैं व्याकुल था
धड़कन मे उसे बसाने को
था दूर यूँ बैठा
कि हकीकत समझ-न पाए
पर इशारों-इशारों मे ही-सही
दिल की घंटी बज जाए
तभी न-जानें बंद नयनों को
खोल क्यों बैठा
न-जानें औझल उसे कर-बैठा
वो परी नहीं
स्वप्न थी
जो तन्हाई के आलम मे भी
“ आशा “ संग जीना सिखाया ||

नवीन कुमार “आशा “

Thursday 15 September 2016

जब प्रवास करते थे



प्रिय
“ ग्रेटर-नॉएडा जब प्रवास करते थे तुम , जब मालूम होता गाँव की यात्रा पर आ-रहे हो आनंदित हो जाता मन मेरा “ | रोमांचित हो नृत्य करने को जी करता | सब-जब कहा करते “ रेलगाड़ी लेट है ? “ | मन मायूस हो चलता , पर सोचता इतना कष्ट तो बनता है | आधी-रात कहूँ या फिर ऐसा कि ढाई बजे भी लगता जैसे सुबह की पहली किरण मिली हो , ऐसा लगता जब तुम्हारी चंचलता से ओत-प्रोत आवाज सुनने को मिलता | गद्गद हो चलता उस-पल मन मेरा | इतफ़ाक तो हो न सकता , इक रिश्ता-सा लगता | जब सुबह मुस्कुराते  सब – लोगों से मिलते-जुलते तो ऐसा लगता जैसे ख़ुद मिल रहा |  कम-दिन ही रहते ,पर वर्षो सुकून से जीने का जरिया दे जाते | न जाने यह सोच नयनों  मे नमी की अनभूति महसूस कर रहा | समय बीतता गया , तुम दिल्ली-एनसीआर की फिज़ाओ मे खुद को ढालते चले गए | जब कभी तुम्हारे बदलाव की बातें सुनता , ख़ुशी से फुल जाता | एक अलग रिश्ता सा बन रहा ,पर नाम न सूझ रहा ? | तुम बीमार हो चले , आँगन के एक कोणें मे पिता आँसू बहा रहे ,माँ भगवती को पुकार रही ....फिर-भी बुत-बन सब देख रहा था | बैचैन था तेरे चंचलता को कायम रखने के लिए | सभी की पुकार कुबूल हुई ,सही सलामत तुम ठीक हो वापिस आ गए | आज-भी नहीं भुला , चौकी पर एक कॉपी ले-कर जब तुमने पहली दफा कविता उकेरा ..... सब याद है | मछली की सुगंध जिस-पर तुम दौड़े मिट्टी के चूल्हें के पास चिपक जाते | भागने का नाम न लेते , एक-पल सोचने को मजबूर हो जाता कि बेबकुफ़ हो | उसी-पल फिर समझ जाता , नहीं तुम चंचल , साफ़ दिल के हो .... | प्रश्न फिर खुद से , तो वो इंसान जिसे लगाव था आखिर वो आज मुड़ कर देखता क्यों नहीं ? | सीढियों पर बैठ जो हर-पल नौटंकी कर सब को गुदगुदाता ,वो उधर देखता तक नहीं ?| आखिर मेरी क्या गलती ? | बचपन के हर-लम्हों को जिया जिसने खुल-कर मेरे संग , आज वो देख मुस्कुरता तक नहीं | जब खेल-खेल मे चोट लगती ,सब मारनें दौड़ते ....मैं मायूस हो ठीक होनें की दुआ करता , आज क्या हुआ जो सिर झुका के कुबूल तक न करता | जातना हूँ रात के अंधेरों मे चुपचाप निहारते हो ..... किसी-की आहट सुन दिशा बदल लेते हो ...फिर क्यों जब बगल से गुज़रे तो नज़रअंदाज कर डाला ? | यकीन है कि ऐसा-कर खुश तुम भी न हुए होगे .......वो आम का पेड याद ही होगा , जहाँ-न –जानें कितनें-ही रातों को फुट-फुट तुमनें रोया .......|
फिर कुछ-पल बाद तुम मेरे पास-ही आ-कर सोया ........ कैसे भूल गए एक-पल मे , महीनों गुज़र गए पर तुमनें मुड़-कर न हाल-चाल पूछा ....... जानता हूँ तुम दूर हो ....पर इतना-भी दूर नहीं की दिल से दूर कर सको |

तुम्हारा एहसास
नाम- घर .........


( नवीन कुमार “आशा “)

Monday 5 September 2016

सैर करना है ...........का हुआ


सैर करना है ...........का हुआ,  लड़ाई-झगड़ा करना है का ? |  चलिए एगो इंसान से मिलाते – जुलाते है आप-सभी को | चरम नाम सुने है , अरे किसी का नाम नहीं बल्कि उल्लास का वो समय जिसका अंत नहीं | हाँ – ना मे लिपटा हूँ, सोच रहा कहा से शुरू करूँ | श्री गणेश करता हूँ ...... जय श्री गणेश |
सागर जी , यह नाम याद आया जिस समय ग्लास से भरे दूध ने लबों को छुआ | उनसे पहली मुलाक़ात अखबार के जरिये हुआ | जब बड़े-बड़े अक्षरों मे लिखा “ गाँव का छोड़ा , समुन्द्र्र पार छोड़ेगा अपनी छाप “ | अखबार देखते ही जी चाहा “ मिलना-मिलाना हो जाए “ | सोच रहे होंगे कि मैं पगला गया अखबार पढ़ कर ,तो कह दूँ : हाँ | सागर जी भी एक लेखक जो ठहरें |
बारिश आज छोड़ कल का नाम नहीं ले रही थी , जब सुदूर देहात मे बसे उनके घर पड़ पहुँचा |  कोई भीड़ न , न कोई घर के आजू-बाजू | आवाज दी “ लेखक सागर जी है ? “
तभी अचानक घने बालों वाला , धोती और कंधे पर तौलिया लिए एक आदमी निकला “ कुर्सी दी , चला गया दो मिनिट रुकिए कहकर “
मन-ही-मन सोचने लगा “ बड़े लोगों की बड़ी बात ? “
फिर दो मिनिट के बाद वहीँ शख्सियत , हाथ मे थाली लिए जिस-पर पानी-चाह  | कहा – ग्रहण कीजिए |
दंग सा रह गया , फिर पूछा : सागर जी है क्या ?
उन्होंने कहा : कहाँ से ,और कौन है आप ?
सरल भाषा मे जवाब दिया “ मेरा नाम उन्मुक्त लाल , दरभंगा से आया हूँ “
आदमी मुस्कुराया “ कहा मुक्त हो जाए उन्मुक्त बाबू , आप उसी सागर से बात कर रहे है “
अचम्भित हो आँखों को मलते हुए पूछा “ आप सागर जी ? “
उन्होंने  कहा “ हाँ “
फिर वो आसमान की ओर देख कुछ बड-बड़ाने लगें “ बारिश का मौसम , ख़ुशनुमा माहौल ,होंठो पर मुस्कान , मुँह के भीतर पान | अलग-सा है | इतफ़ाक तो नहीं ? | “
मैंने टोका – श्रीमान ,क्या बोल रहे है ?
सागर जी : दो लाइन छुट गया था ,वो मन-के अंदर रच डाला | मुस्कुरानें लगे फिर |
अब रोमांच बढ़-सा गया , उनसे जी-भर बात करने के लिए |
सिलसिला बढ़ा , पूछा : बधाई हो | आप रोमांचित है “ अमेरिका जाने को “ ?
उन्होंने कहा : धन्यवाद | एक सवाल पहले मेरा जवाब आपका ?
पूछें श्रीमान : मैंने कहा
सागर जी : क्या आप रोमांचित थे , मुझसे मिलने हेतु ? क्या आप रोमांचित थे मेरी रचनाओं को पढ़कर ?
मैंने कहा : श्रीमान , रोमांच था आप-से मिलने का | हाँ , रचना पढ़ी पर सत्य यह है कि कम | कम से मतलब कि जो रचना अखबार मे , आपके साक्षात्कार के संग छपी थी |
वो दबी मुस्कान संग बोले : आपके-ही उत्तर मे , मेरा भी उत्तर छिपा है |
फिर भी जवाब दे रहा “ गाँव के कमरे मे कविता-कहानी लिखनेवाला , मातृभाषा की सेवा करने जा रहा “ उनके आवाज मे दर्द की अनुभूति हुई |
प्रश्न किया : आप गाँव से निकल सीधे विदेश जात्रा पर जा रहे है उत्सुक है ?
सागर जी : सफलता के प्रति कौन उत्सुक नहीं होता , उत्सुक हूँ वायुयान की ,अरे का कहते है हेरोप्लन ................ ठहाका लगाने लगे |
पुनः : अरे माफ़ करे , निकलना है पटना | ओ हेरोप्लन पकड़ना है | हम-दोनों हँसने लगे |
आज सागर जी के नाम , चर्चित लोगों मे जानी -जाती है | पर एक समय था ,जो पहचान बनाने के खातिर कमरों मे बंद रहा करते थे | तानों की बरसात झेलते थे | जैसा उन्होंने बताया |
सागर जी आज-भी विदेश जात्रा पर निकले , जैसे गाँव के चौराहों पर जाया करते ................ कुर्ता- धोती ,गमछा और चेहरें पर दबी मुस्कान |
मेरी इस सैर से एक-बात का एहसास हुआ “ राह , पहचान कठिन जरुर पर मुसाफ़िर चाहें तो मंजिल पाना   न मुश्किल “ |


नवीन कुमार “आशा “
दरभंगा

तुलनात्मक अध्ययन

 मेरे शब्द आजकल कम हो गए , लगता है जैसे राह में हम अकेले  हो गए  तुलनात्मक अध्ययन की राह में  रख दिया है हमको  कहो मेरी मुस्कान पर भी अब हर ...