Friday 30 October 2020

 " नई ज़िंदगी " सोनू माही द्वारा रचित ये कविता ' प्रथम कविता प्रतियोगिता-2020' में सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया है | यह कविता ज़िंदगी की अहमियत  का संदेश देते दिख रही है | आप-सभी अपनी राय अवश्य दें |

नई ज़िंदगी 

चलो, एक ज़िंदगी और जीते है 
ग़म के आलम में थोड़ी ख़ुशियाँ 
बिखराते है,
उदास चेहरे को हँसी से चमकाते है,
चलो, एक ज़िंदगी और जीते है ||
अपनों के संग वक़्त बिताकर ,
चलो पुरानी बातों को याद करते है 
चलो ,एक ज़िंदगी और जीते है ||
रिश्तों की बुनियाद को ज़रा गंभीरता 
संग लेते है,
चलो, इस बंधन को थोड़ा मज़बूत कर,
अपनों को मोहित करते है 
चलो, एक ज़िंदगी और जीते है ||
काल्पनिक दुनिया से बाहर निकल,
वास्तविकता को गले लगा खुशियाँ 
सजाते है 
चलो, एक ज़िंदगी और जीते है ||


सोनू माही 
दरभंगा, बिहार 





7 comments:

  1. बहुत खूब सोनू..
    आपने अपनी इस रचना के माध्यम से जीवन और जीवन में अपनों के साथ की अहमियत को जिस सहजता व सरलता से चित्रित किया है, काफ़ी सराहनीय है। ऐसे ही लिखते रहिये और निरंतर आगे बढ़ते रहिये.. 👍👌

    ReplyDelete

तुलनात्मक अध्ययन

 मेरे शब्द आजकल कम हो गए , लगता है जैसे राह में हम अकेले  हो गए  तुलनात्मक अध्ययन की राह में  रख दिया है हमको  कहो मेरी मुस्कान पर भी अब हर ...