Monday 12 July 2021

' टूटा तारा ' सुकून देता गीत

 अक़्सर गीत सुनता हूँ  | अधिक समय पुराने गीतों को सुनता हूँ और ख़ुद को सुकून पहुंचाता हूँ | आप-सभी को लग रहा होगा अपनी बातों से फिर बोर करूँगा , तो चलिए शुरू करता हूँआज शाम से लगभग 20 बार एक ही गीत सुना हूँ , यूँ कहूं तो 100 मिनट उसी गीत में ख़ुद को डूबा रक्खा | आज-ही (12 July) रिलीज़ हुई है , 'Kumaar ' का लिखा गीत है और Stebin Ben की आवाज़ और Sham Balker का संगीत | जी म्यूजिक से रिलीज़ इस गीत के बोल है टूटा तारा  ' | मैं समीक्षक नहीं हूँ , बस बतौर प्रसंशक के रूप में इस गीत के बारे में लिख रहा हूँशुरूआती बोल ही गीत का मजबूर कर देता है कि  इस गीत पूरा सुना जाए |  " ख़्वाहिश पूरी करता हैखत्म ये दुरी करता है  " गीत यहीं से शुरू होता है , अलाव जल रहा होता है और खुली आसमान के नीचे तारों के बीच इस गीत को शुरू किया गया है | यूँ तो हम सभी ने टूटता तारा देखा होगा , पर जब आप इस गीत के बोल को अच्छी तरीके से समझने का प्रयास करेंगे तो सच कहूं आपको अहमियत पता चलेगी टूटते तारों का | गिटार के धुनों के संग गाने का शुरुआत सुकून देता है | गीत के रचनाकार ने गीत के बोलो को बहुत ही शानदार तरीके से रचा है | हर शब्द जैसे मन के भीतर पहुँच हमें टूटने पर भी कैसे सम्भलना है , सीख दे जाती है | इस गीत को सुनते हुए में तो ख़ुद कुछ देर रुक गया, 2मिनट 47 सेकंड पर जब एक्टर के द्वारा अपने बैग को ख़ुद से लगाना यह संदेश देता है कि जब हम तन्हा और ख़ुद को अकेले पाते है या यूँ कहूं तो टुटा महसूस करते है तो ख़ुद को कैसे संभालना है या यूँ कहूं तो सांत्वना देनी है | गाने के बोल तो सुकून देते ही है , पर जब आप गाने की वीडियो को देखते है तो 2मी.41 सेकंड पर आपको चादर पर अच्छे पेंटिंग का नमूना भी देखने को मिलेगा | इस गीत के बोल में इमोशन भी और कहीं--कहीं मोटिवेशन भी की जब हम टूटते है तो फिर किस प्रकार उठ खड़े हो फिर | एक जगह बोल है ' रह ना सका जब तेरे बिन ' , ना जाने ये बोल तारों की अहमियत को बयान करती है | अगर मैं यूँ कहूं तो बहुत दिनों के बाद मैंने इस तरह का गाना सुना जो सुकून दे गया मन को ||

नवीन आशा

तुलनात्मक अध्ययन

 मेरे शब्द आजकल कम हो गए , लगता है जैसे राह में हम अकेले  हो गए  तुलनात्मक अध्ययन की राह में  रख दिया है हमको  कहो मेरी मुस्कान पर भी अब हर ...